रजनी ठाकुर,रायपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चल रही हड़ताल रविवार को समाप्त हो जायेगी. इस हड़ताल का समापन एक विजय जुलूस निकालकर किया जायेगा. इस जुलूस में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी बेमियादी हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया जायेगा.
बता दे कि इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर दर पर मानदेय देने की मांग को महिला बाल विकास विभाग ने मान ली है. साथ ही इस हड़ताल के दौरान नौकरी से बर्खास्त किये गये आंगनबाड़ी कर्मचारियों को बहाल किया जायेगा. यह हड़ताल करीब 45 दिनो से ज्यादा चली. जिसके बाद 6 में से 4 मांगो को पूरा किये जाने का दावा किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कल शाम को हुई बैठक में कार्यकर्ताओं की 4 मांगों पर सहमति बनी है, जिनमें प्रमुख कलेक्टर दर पर मानदेय और बर्खास्त कार्यकर्ताओं की बहाली प्रमुख है. इसके बाद इन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है.