सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में बगैर मान्यता या बगैर लाइसेंस के संचालित हो रहे अस्पताल, क्लिनिक और लैब को लेकर विभागीय आंकड़े सामने आए हैं. LALLURAM.COM की ओर से की गई पड़ताल में ये बात सामने आई कि शहर में 646 अस्पताल, क्लिनिक और लैब के पास लाइसेंस नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामने आए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 140 अस्पताल बिना लाइसेंस संचालित हो रहे हैं. वहीं 380 क्लीनिक के पास मान्यता नहीं है. 124 लैब फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं.
नियम के मुताबिक 90 दिन के अंदर लाइसेंस लेने का प्रावधान है. लेकिन ये सभी कई सालों से बिना किसी लाइसेंस या परमिट के संचालित हो रहे हैं. इसे लेकर रायपुर के जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीम बनाकर जांच करेंगे और नियम अनुरूप
चीजें नहीं होने पर कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि रायपुर में हैं 345 अस्पताल, 806 क्लीनिक और 220 लैब हैं. जिसमें से 205 अस्पताल, 424 क्लिनिक, और 96 लैब के पास ही लाइसेंस हैं. इसके अलावा 140 अस्पताल, 300 क्लीनिक और 124 लैब अवैध तरीके से संचालित हैं. यानी कुल मिलाकर 1371 अस्पताल, लैब और क्लिनिक में से 725 के पास मान्यता है. वहीं 646 अवैध तरीके से हो रही संचालित हैं. अब इस पर सवाल ये होता है कि नियम कानून के पालन के लिए अधिकारी तैनात होने के बावजूद इस हालात के लिए जिम्मेदार कौन है ?
इसे भी पढ़ें :
- हिप्नोटाइज कर महिला से ठगी: बदमाशों ने किया कुछ ऐसा कि पीड़िता ने खुद उतार कर दे दी सोने की चेन और अंगूठी, पल भर के लिए खो बैठी सुध बुध
- कानून के साथ लुका छिपी खेल रहा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा कोर्ट, कस्टडी नहीं होने पर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. रवि रत्न सक्सेना, आदेश जारी
- भीतरकनिका में 18 जनवरी से शुरू होगी पक्षी गणना
- ये तो ब्लंडर हो गया..! महाकुंभ में देरी से फूल बरसाने को लेकर एयरवेज कंपनी के CEO और पायलट पर FIR, दूसरी हेलीकॉप्टर बुलवाकर शाम को कराई गई पुष्प वर्षा