मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन एक अलग ही अंदाज में नजर आई. उनके इस अंदाज को देख लोग देखते ही रह गये. जया के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bh3nNg5lGSh/?taken-by=namratazakaria
जया बच्चन का यह अंदाज हाल ही में फ़ैशन डिज़ाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में देखने को मिला. जहां जया बच्चन रंग बिरंगी रोशनी की बीच जमकर ठुमके लगाती दिखी. इस कार्यक्रम में जहां के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थी. फिर दोनों ने मिलकर पल्लो पलके की धुन पर जोरदार डांस किया. जिसे देख लोगों की नजर इन दोनों पर टिकी रही.