दीपक वर्मा. अभनपुर. गोबरा नवापारा के नाबालिग प्रेमी ने एक दिन नाबालिग प्रेमिका को बेइंतहा प्यार के झांसे में रख लॉज में रुकने की बात कहकर मना लिया. मगर इस नाबालिग लड़के की चालाकी तो किसी बालिग से भी अधिक निकला. नाबालिग प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का लॉज में अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में नाबालिग प्रेमी ने अपने तीन अन्य साथियों को को लॉज में बनाया हुआ एमएमएस दे दिया.
फिर क्या था कि दो बालिग और दो नाबालिग युवक मामले में बिलकुल फ़िल्मी स्टाईल में संलिप्त हो गए. एक युवक ने नाबालिग युवती के पिता के व्हाट्एप पर उसकी बेटी का नग्न फोटो भेज दिया. पिता ने बौखलाकर फोटो भेजे गए संबंधित नंबर पर तत्काल कॉल किया. उधर से आरोपी ने जवाब दिया कि उसके पास उसकी बेटी का अश्लील फोटो ही नहीं बल्कि अश्लील वीडियो भी है. वह उनके बताये जगह पर तत्काल 10 लाख रूपये पहुंचा दे वरना एमएमएस वायरल कर दिया जायेगा.
मामले में पिता ने धैर्यता से काम लेते हुए आरोपियों को वीडियो वायरल ना करने की विनती करते हुए कहा कि वह उन्हें 10 लाख रूपये तो नहीं बल्कि 2 लाख रूपये दे सकता है. आरोपी 2 लाख रूपये लेने के लिए राजी हो गए और इधर पीड़िता के पिता पैसे देने निकले. मगर पीड़िता नाबालिग के पिता ने भी फ़िल्मी स्टाईल में चाल चलना शुरू कर दिया. पीड़िता के पिता ने सारा माजरा गोबरा नवापारा पुलिस थाने पहुंचकर बताया और आरोपियों को सबक सिखाने की ठानी.
मामले पर थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने भी सराहनीय भूमिका निभाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. आरोपियों में जो दो बालिग युवक हैं उनका नाम राजेश साखरे और खिलेश देवांगन है. ये दोनों आरोपी जिन्होंने पीड़िता के पिता से 10 लाख रूपये फिरौती के मांग किये थे. दोनों आरोपी पीड़िता नाबालिग के पास के ही ग्राम पारागांव से हैं.