रायपुर. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के भाजपा विधायक और सांसद से मुखातिब थे तो उन्होंने खास बात कही कि जिस किसी भाजपा सांसद और विधायक के पास ट्विटर पर 3 लाख फॉलोवर्स हैं वे उनको और उनके कार्यकर्ताओं को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने के लिए वक्त देंगे.
प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद हमने पड़ताल शुरू की आखिर छत्तीसगढ़ में कौन भाजपा सांसद या विधायक है जो इस क्राइटेरिया में आता है और ट्विटर फॉलोवर्स के दम पर प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकता है ।
आइये नजर डालते हैं प्रमुख नेताओं के ट्विटर फॉलोवर्स पर
मुख्यमंत्री रमन सिंह – 20.5 लाख फॉलोवर्स
बृजमोहन अग्रवाल – 32.1 हजार फॉलोवर्स
अजय चंद्राकर – 15.3 हजार फॉलोवर्स
अमर अग्रवाल – 7315 फॉलोवर्स
राजेश मूणत – 9294 फॉलोवर्स
केदार कश्यप – 4615 फॉलोवर्स
महेश गागड़ा – 2790 फॉलोवर्स
रमशिला साहू – 1675 फॉलोवर्स
भैयालाल रजवाड़े – 20 फॉलोवर्स
दयालदास बघेल- 173 फॉलोवर्स
इस तरह छत्तीसगढ़ का कोई भी मंत्री 3 लाख के आंकड़े के आसपास भी नजर नहीं आ रहा है. मुख्यमंत्री रमन सिंह के ही 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स ट्विटर पर मौजूद हैं.
आइये नजर डालते हैं प्रदेश के कुछ प्रमुख भाजपा सांसदों के ट्विटर फॉलोवर्स पर नजर-
सरोज पांडेय – 45 हजार फॉलोवर्स
रामविचार नेताम – 9205 फॉलोवर्स
अभिषेक सिंह – 38.5 हजार फॉलोवर्स
इनके अलावा प्रदेश के प्रमुख आदिवासी नेता नंदकुमार साय – 189 फॉलोवर्स ही हैं
इस तरह छत्तीसगढ़ का कोई भी भाजपा सांसद और विधायक के 3 लाख ट्विटर फॉलोवर्स नहीं हैं. ऐसे में खास एप के माध्यम से फिलहाल तो प्रदेश का कोई विधायक या सांसद को प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए खास समय नहीं मिलने वाला. प्रधानमंत्री से बातचीत करने की योग्यता केवल डॉक्टर रमन सिंह के पास है.