अंतरराष्ट्रीय एमएमए (MMA) 28 साल की Ritu Phogat आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, इसकी झलकिया सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. ऋतु सोनीपत निवासी सचिन छिक्कारा (Sachin Chchikkara) के साथ 8 फेरे लेने वाली हैं. ऋतु फोगाट (Ritu Phogat) द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट (Mahaveer Phogat) की छोटी बेटी हैं. Read More – राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 80 फीसदी महिलाओं को पता ही नहीं चलता उन्हें कैंसर है, लाइफस्टाइल से बढ़ रही रोगियों की संख्या …

Ritu Phogat ‘दंगल गर्ल’ गीता और बबीता फोगाट से छोटी हैं. ऋतु की शादी एक रुपये और नारियल के शगुन से सादे समारोह में होगा. आमतौर पर शादी के बंधन में बंधने के लिए लोग सात फेरे लेते हैं, लेकिन यह खिलाड़ी 8 फेरे लेंगी. उनका आठवां फेरा बेटी बचाओ अभियान के तहत होगा. अपने जीवन में बेटियों को बचाने के लिए आगे कार्य करना चाहती हैं. Read More – टल गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, नई डेट अनाउंस करने हुए मेकर्स ने कहा – वादा किया था …

घर में है जश्न का माहोल

ऋतु फोगाट (Ritu Phogat) ने हाल ही में लगभग 9 महीने बाद रिंग में वापसी की थी, हालांकि सिंगापुर की टिफनी टियो के खिलाफ वह मुकाबला हार गई थीं. यह फाइट सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुई थी. ऋतु फोगाट (Ritu Phogat) देश की सफल पहलवान रह चुकी हैं. वह कॉमनवेल्थ गेम्स रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, हालांकि बाद में उन्होंने कुश्ती छोड़कर एमएमए (MMA) को अपनाने का फैसला लिया. ऋतु इस खेल में देश को आगे ले जाना चाहती हैं.