अभिषेक सेमर, तखतपुर. सियासत और फिल्म के बीच यहीं तो रिश्ता है दोनों ही जगह आप को ऐसे डॉयलॉग सुनने को मिलेंगे जिसकी सहसा आप कल्पना नहीं कर सकते. ऐसा ही जुबानी तीर एक बार फिर छोड़ा पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने. निशाने पर थे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी. दरअसल तखतपुर में संकल्प शिविर कसमापन के मौके पर बघेल ने कहा कि अजीत जोगी को पार्टी ने क्या नहीं दिया. बड़े से बड़े पद पर वे पार्टी की बदौलत रहे, प्रतिष्ठा मिली, लेकिन बदले में उन्होंने पार्टी के साथ गद्दारी की. इसीलिए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. और अब उनकी कांग्रेस में वापसी संभव नहीं है. जोगी पर सियासी हमला बोलते वक्त भूपेश के तेवर काफी सख्त थे.
वे यहीं नहीं थमें उन्होंने कहा कि जोगी को कांग्रेस से निकाले जाने से सीएम रमन सिंह भी हड़बड़ाए हुए हैं. क्योंकि पहले वे जोगी से सांठगांठ कर चुनाव जीत जाते थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर महंत और सिंहदेव के बयान पर कहा इस फैसला आलाकमान करेगा. तखतपुर में भूपेश ने कार्यकर्ताओं को किसी खास नेता के लिए नहीं पार्टी के लिए काम करने की नसीहत दी. गौरतलब है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होते जा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि JCCJ और भाजपा इस बयान का जवाब कब तक देते हैं.