स्पोर्ट्स डेस्क- जब दुनिया का स्टार क्रिकेटर अपने संन्यास के बारे में बात करे, तो हर किसी नजर उस पर रहती है, टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
संन्यास को लेकर बोले युवराज
युवराज सिंह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों में से एक हैं, भले ही मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके खेल के बारे में हर कोई जानता है, वर्ल्ड कप 2007 हो, या फिर वर्ल्ड कप 2011 युवराज सिंह ऐसे क्रिकेट के खिलाड़ी हैं जो दोनों ही अहम टूर्नामेंट में टीम के लिए स्टार साबित हुए। युवी ने कई अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई है। भारतीय क्रिकेट को नई उंचाइयों तक लेकर गए हैं। अभी हाल ही में युवराज सिंह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं। और एक कार्यक्रम के दौरान युवी ने क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
युवराज सिंह ने कहा है कि वो साल 2019 तक अपने संन्यास को लेकर कोई अहम फैसला कर सकते हैं युवी ने कहा मैं अगले साल के आखिर में फैसला करूंगा, हर किसी को कभी न कभी ये फैसला लेना पड़ता है, मैं साल 2000 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं , करीब 17-18 साल हो गए हैं, इसलिए मैं अब साल 2019 के आखिरी में कुछ न कुछ फैसला जरूर करूंगा।
गौरतलब है कि युवराज सिंह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट के हर मुकाम को छुआ है, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दुनिया में अपना लोहा मनवाया है, कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको लेकर आज भी उनका नाम चलता है।
जब 6 गेंद में 6 सिक्सर लगा दिए
युवराज सिंह ही हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में, वो भी वर्ल्ड कप जैसे अहम मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 6 गेंद में 6 सिक्स लगाने का कारनामा कर दिखाया। साल 2011 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम चैंपियन बनी तो युवराज सिंह उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवी कई साल से भारतीय क्रिकेट टीम से खेल रहे हैं।
जब कैंसर को हराया
युवराज सिंह क्रिकेट में ही चैंपियन नहीं हैं, बल्कि असल जिंदगी के भी चैंपियन खिलाड़ी हैं, 2011 वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया जीत गई, लेकिन उस समय भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उनके चहेते क्रिकेटर युवराज सिंह को कैंसर है, लेकिन युवी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी लड़े, और उसे भी हराया, आज युवी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, इतना ही नहीं कैंसर जैसे गंभीर मर्ज को मात देने के बाद फिर से टीम इंडिया में वापसी भी की, अपना फिटनेस भी हासिल किया, और अभी फिलहाल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं।
मौजूदा आईपीएल में युवराज
आईपीएल सीजन-11 में युवराज सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है, अबतक ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर सके हैं, लेकिन युवी इतने बड़े चैंपियन खिलाड़ी हैं कि वो किसी भी मैच में कोई भी बड़ा कारनामा कर सकते हैं, इसलिए युवराज सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना भी किसी टीम के लिए इतना आसान नहीं है, आईपीएल के मौजूदा सीजन में युवराज सिंह ने पिछले 5 मैच में महज 36 रन ही बनाए हैं।
टीम इंडिया से युवराज
टीम इंडिया से खेलते हुए 36 साल के हो चुके युवराज सिंह ने कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं।
वनडे में युवराज सिंह ने टीम इंडिया से अबतक 304 मैच खेले हैं, जिसमें 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं गेंदबाजी में भी कमाल किया है और अबतक 111 विकेट ले चुके हैं।
बात टेस्ट क्रिकेट की करें तो हलांकि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ज्यादा बड़ा कमाल नहीं कर सके हैं, लेकिन टीम इंडिया से अबतक 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए हैं, 3 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं, तो वहीं गेंदबाजी में 9 विकेट झटके हैं।
टी-20 क्रिकेट के तो मास्टर खिलाड़ी हैं युवराज सिंह युवी ने टीम इंडिया से टी-20 क्रिकेट में अबतक 58 मैच खेले हैं, जिसमें 28.02 के औसत से 1177 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक लगा चुके हैं, तो वहीं गेंदबाजी में 28 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।