जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने वाली पाकीस्तानी सेना के 5 सैनिकों को हमारे जवानों ने मार गिराया है.साथ ही जवानों ने पाकिस्तान की एक चौकी को भी तबाह कर दिया है. इस दौरान दोनों ही ओर से भारी गोलाबारी हुई. राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी थी.
गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर के जरिए आतंकियों की घुसपैठ कराने को लेकर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी करता रहता है. भारत भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है.
बीती रात पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू की , इसी का भारतीय सेना ने जवाब दिया. फिलहाल मौके पर रुक रुककर फायरिंग हो रही है.