रवि गोयल,जांजगीर-चांपा. IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तर किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने हजारों रुपये नगद और लाखों की सट्टा पट्टी सहित सट्टा खिलाने में में उपयोग किये जा रहे टीवी मोबाईल को भी बरामद किया है.
दरअसल चांपा पुलिस को सूचना मिली कि चांपा के धोबीपारा का रहने वाला रोहित कसेर अपने मकान में क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहा है. सूचना मिलते ही चांपा पुलिस ने टीम गठित कर रोहित कसेर के मकान में दबिश दी. जहां रोहित सट्टा पट्टी लिख रहा था. जिस पर पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने राहित के पास से करीब 38 हजार रुपये नगद एवं 40 लाख रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की है साथ सट्टा खिलाने में उपयोग की जा रही एक टीवी और 7 मोबाइल भी बरामद किया है.
बहरहाल पुलिस ने इस आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.