रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के बयान के आधार पर छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा जहां-जहां सरकार में है, वहाँ-वहाँ विनाश है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने बताया है कि देश में विकास पिछड़ने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार का भी योगदान है. बघेल ने नीति आयोग के हवाले से ये भी कहा कि राज्य में कारोबारियों की प्रगति हुई, लेकिन उनका सामाजिक लाभ या विकास में योगदान कम रहा है.
भूपेश बघेल ने कहा कि ‘मैं पूछना चाहता हूं कि क्या डॉ रमन सिंह अब नीति आयोग के चश्मे का नंबर भी मांगेंगे या उनसे कहेंगे कि अमिताभ कांत भी अपना चश्मा बदल लें’. भूपेश बघेल ने इस दौरान छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में विकास के आंकड़े भी गिनाए.
गौरतलब है कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा था कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से तरक्की कर रहे हैं, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों की वजह से देश पिछड़ा बना हुआ है. उन्होंने इन राज्यों में शिक्षा के गिरते स्तर और बढ़ती शिशु मृत्यु दर पर भी चिंता जताई. अमिताभ कांत जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में पहले अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान में बोल रहे थे.