मुंबई. बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों जहां एक ओर श्रीरेड्डी ने तेलुगू इंडस्ट्री में कास्टिंग काउज के खिलाफ टॉप लेस होकर प्रदर्शन किया था. तो वही अब बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने ऐसा बेतुका बयान दिया है जिसको लेकर उनकी कड़ी आलोचना भी की जा रही है.
सरोज ने कहा – फिल्म जगत में रेप के बाद मिलती है रोजी रोटी
बता दें कि पिछले दिनों श्रीरेड्डी ने तेलुगू इंडस्ट्री में कास्टिंग काउज के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. श्रीरेड्डी सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने अपना विरोध जताने के लिए सार्वजनिक तौर पर अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया था. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को सही ठहराया है. सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने बयान में कहा था, ‘ यह कोई नई बात नहीं है. यह तो बाबा आदम के जमाने से होता आ रहा है. रोजी रोटी तो मिलती ही है. छोड़ तो नहीं देते हैं’
श्रीरेड्डी कहा – नए एक्टर्स को सही रास्ता दिखाना चाहिए
सरोज खान के इस बयान के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर बहस शुरू हो गई है. लोगों ने सरोज के इस बयान की तीव्र आलोचना की है. इसी बीच सरोज के इस बयान पर रिएक्ट करते हुए श्रीरेड्डी कहा कि ”मैं आपकी बहुत इज्जत करती हूं सरोज मैम. एक बड़ी पर्सनालिटी और बुजुर्ग होने के नाते आपको नए एक्टर्स को सही रास्ता दिखाना चाहिए. एक्टर्स को प्रोड्यूसर का स्लेव होना चाहिए ये बात यह गलत इंडिकेशन दे रहा है”.
बयान का निकाला गलत मतलब
वही विवाद बढ़ता देख सरोज खान ने पुणे में हुए एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इसमें मैं ऐसा कुछ भी गलत नहीं कह रही हूं. कास्टिंग काउच सभी जगहों पर पाया जाता है, लेकिन लोग बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री पर ही इस प्रकार का आरोप या लांछन लगाते हैं. मैंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं कहा है. लोग मेरी बात का गलत मतलब निकाल रहे हैं.