मुंबई। रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक की चर्चा काफी लंबे टाइम से है. रणबीर कपूर की कोई भी फिल्म लंबे समय से रिलीज़ नहीं हुई है. उन्होंने फिल्म ‘संजू’ के लिए काफी मेहनत की है और इस दौरान अपना पूरा वक्त सिर्फ इसी फिल्म को दिया है. जाहिर सी बात है कि दर्शक रणबीर की फिल्म का इंतजार भी पिछले काफी समय से कर रहे हैं.
आज फिल्म ‘संजू’ का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है. इसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त की जिंदगी के विभिन्न वक्त और करियर और जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों को दिखाया है. दर्शकों ने फिल्म ‘संजू’ के टीज़र को हाथोंहाथ लिया है. लोगों के अलावा फिल्म सेलिब्रिटी भी इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. फिल्म राजकुमार हिरानी की है, जिन्होंने पीके, थ्री इडियट्स, मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लिहाज़ा फैंस को काफी वक्त से फिल्म का इंतजार है.
इस फिल्म में संजय दत्त के किशोरावस्था, हीरो बनने, ड्रग्स की लत के शिकार होने, बस स्टॉप पर भीख मांगने से लेकर आर्म्स एक्ट में जेल जाने तक को दिखाया गया है. रणबीर कपूर ने बिल्कुल संजय दत्त के रोल में खुद को ढाल लिया है.
फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ होगी. फिल्म में रणबीर कपूर एक्टर संजय दत्त, मनीषा कोइराला मां नरगिस दत्त, परेश रावल पिता सुनील दत्त, अनुष्का शर्मा फिल्म जर्नलिस्ट, दीया मिर्जा पत्नी मान्यता दत्त, सोनम कपूर संजय दत्त की खास दोस्त, विकी कौशल संजय के खास दोस्त, करिश्मा तन्ना संजय की एक और करीबी दोस्त के रूप में नज़र आएंगी.