रायपुर. आरटीओ ने सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई करने सरकार को आज एक पत्र लिखा है. आरटीओ का कहना है कि रेत के ओवरलोडेड परिवहन लगातार बढ़ रहे हैं. इन मामलों में सरपंचों की सबसे बड़ी भूमिका है.

आरटीओ ने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि सरपंचों की अनुमति से ही रेत का उत्खनन किया जा रहा है. विगत दिनों ही आरटीओ ने रेत से भरे ओवरलोडेड 11 हाईवा को जब्त किया था. जिनसे लाखों रुपए की जुर्माना भी वसूला गया था.