कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद कई बार अपने बयानों को लेकर विवाद खड़ा कर चुके हैं. इसी कड़ी में उनके एक और बयान ने सियासी गलियारे में बवाल ला दिया है. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक आयोजन में शिरकत कर रहे खुर्शीद से एक छात्र ने सलमान खुर्शीद से पूछा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के जो धब्बे हैं, इन धब्बों को आप किन अल्फाजों से धोना चाहेंगे। इस प्रश्न पर काफी देर चुप रहे सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग लगे हैं. मैं कांग्रेस का नेता हूं इस नाते मुसलमानों के खून के यह धब्बे मेरे अपने दामन पर भी हैं. अब इस बयान से पूरी कांग्रेस पार्टी की किरकिरी शुरू हो गई. ऐसे में कांग्रेस प्रवक्‍ता पीएल पुनिया को यह सफाई देनी पड़ी कि ‘मुसलमानों के खून के धब्‍बे’ वाले बयान से पार्टी इत्‍तेफाक नहीं रखती.

‘मैं अपने बयान पर कायम हूं’
सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं अपने बयान पर कायम हूं. मैंने एक इंसान के तौर पर यह बयान दिया है.’ इधर खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ये तो पहले से तय था. सलमान खुर्शीद ने ऐसी बात कहने के लिए सही जगह को चुना है. उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस नेताओं की ओर से इस तरह के बयान आते रहेंगे.