शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आईसीआईसीआई बैंककर्मी के अपहरण की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किडनैप का मास्टरमाइंड अपहृत बैंककर्मी राहुल राय का मामा ही निकला, उसने दो दोस्तों के साथ मिलकर पैसों के लिए साजिश रची थी। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, कल आईसीआईसीआई बैंक के रिकवरी मैनेजर राहुल राय के अपहरण की वारदात सामने आई थी। आरोपियों ने मां को फोन कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी। रकम नहीं मिलने पर बैंककर्मी को जमकर पीटा। जब वह बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर जंगल में छोड़कर भाग गए थे। राहुल राय रातीबड़ के जंगल में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आज पीड़ित को होश आने पर पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर इसका खुलासा कर दिया। अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड बैंककर्मी राहुल राय का मामा निकला। आरोपी अनुपम दास ने अपने दो साथी हंसराज और आदित्य के साथ अपहरण की साजिश रची थी। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह राहुल को धोखे से किडनैप कर जंगल ले गए। उसके ही मोबाइल से मां को फोन कर फिरौती मांगी, लेकिन समय पर पैसे नहीं मिलने और पहचान उजागर होने के डर से राहुल की जमकर पिटाई की और मरा समझकर छोड़कर भाग गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक