अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह के स्तनपान वाले बयान को लेकर सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि साफ़ दिख रहा है कि अफ़सर ही सरकार को चला रहे हैं. प्रदेश में अफ़सरशाही बेलगाम हो चुकी है. उमा भारती जैसे बड़े नेताओं के बयानों की कोई वैल्यू ही नहीं है.

कांग्रेस नेता अब्बास हफ़ीज़ ने कहा कि अफसर भी समझ चुके हैं कि BJP में आंतरिक तौर पर गुटबाज़ी चल रही है. ऐसे बयानों से सरकार के महिला सम्मान का झूठ बेनक़ाब होता है. सरकार ने अब तक ऐसे अफसर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जवाब दे. स्पीच ना देने का मौक़ा एक स्कूल में दी जाने पनिशमेंट की तरह है. बड़े स्तर पर ऐसे अफ़सरों पर कार्रवाई की ज़रूरत है. मध्य प्रदेश की धरती पर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचेगी ये कांग्रेस बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेगी. बीजेपी सरकार में सिर्फ़ महिलाओं का अपमान हो रहा है.

स्तनपान वाले बयान पर ACS अशोक शाह कायम: बोले- मैंने आंकड़ों के आधार पर रखी अपनी बात, समझने वालों ने मेरे बयान को गलत समझा

एसीएस अशोक शाह अपने बयान पर कायम है. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के आधार पर अपनी बात रखी. वेबसाइट पर सब मौजूद है. आप इंटरनेट पर जाकर देख सकते है. उसको एक्सप्लेनेशन की ज़रूरत नहीं है. सर्वे होते हैं, जिन पर ये आंकड़ा होता है. उसको बिना समझे कुछ कहना नहीं चाहिए.

महिला बाल विकास के ACS के बयान से मचा बवालः उमा भारती ने जताई नाराजगी, स्तनपान को लेकर दिया था बयान

आज भोपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रोत्साहन एवं उत्प्रेरण कार्यक्रम हुआ. जिसमें ACS अशोक शाह को बोलने का मौका नहीं दिया गया. हर कार्यक्रम में ACS की स्पीच होती थी, लेकिन आज मौका नहीं मिला. पिछले बार दिए स्तनपान पर विवादित बयान के चलते ही इस उन्हें बोलने का अवसर नहीं मिला.

भगवान श्रीराम का अपमानः प्रोफेसर के खिलाफ संस्कृति बचाओ मंच ने खोला मोर्चा, जलाया पुतला, बोले- एमपी में आने पर मुंह काला कर गधे पर घुमाएंगे

बता दें कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ पर महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव अशोक शाह ने कहा कि 2007 में मुख्यमंत्री ने सामाजिक क्रांति का सूत्रपात किया. आज लाड़ली लक्ष्मी के रूप में सामाजिक क्रांति शुरू चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी बालिकाएं पीछे क्यों रह जाती है ? इसका कारण बालिकाओं को मां का दूध नहीं पिलाया जाना है. 2005 में प्रदेश में सिर्फ 15 प्रतिशत माताएं अपनी बेटियों को अपना दूध पिलाती थी. आज 42 प्रतिशत माताएं अपनी बेटियों को दूध पिलाती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus