कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सियासी चर्चाएं चल रही हैं. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. इसमें वही फैसला लेते हैं. इस मामले में क्या है इस पर सीएम भी कुछ बता सकते हैं.
प्रदेश में खाद की किल्लत और कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि प्रदेश में खाद की कही भी कमी नहीं है. कांग्रेस के कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. वह प्रदेश में वातावरण बिगाड़ना चाहते है. यह बात ठीक नहीं है. प्रदेश में खाद की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है.
दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP का 55वां तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन आज समाप्त हो गया. अधिवेशन में 18 जिलों के 1200 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. अधिवेशन में शिक्षा, सामाजिक सुधार सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित हुए.
ABVP मध्य भारत प्रांत के तीन दिवसीय 55 वे प्रांतीय अधिवेशन के समापन अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैं मुरैना आया था और यहां ABVP का अधिवेशन था तो ये संभव नहीं था कि मैं मिलने नहीं आता. मैंने इस संगठन से बहुत कुछ सीखा है और उसकी ही बदौलत यहाँ तक पहुंचा हूं.
गौरतलब है कि प्रांत अधिवेशन में 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओ को प्रदेश कार्यकारणी में शामिल किया गया है. कार्यकारणी में कई चेहरे ऐसे भी है जिन्हें काम के आधार पर फिर से जिम्मेदारी दी गई है. यह कार्यकारणी का कार्यकाल एक साल का रहेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक