स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शादाब ने पाकिस्तान के लिए विकेटों की दौड़ में पूर्व दिग्गज कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है. शादाब ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 फाइनल में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर यह उपलब्धि हासिल किया.
बता दें कि, शादाब ने पाकिस्तान के लिए 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.47 औसत के साथ 98 विकेट लिए हैं. उन्होंने अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 98 मैच खेलकर 24.35 की औसत से 97 विकेट लिए थे.
अफरीदी के नाम 98 अंतरराष्ट्रीय विकेट
वैसे अफरीदी ने ICC टीम की ओर से खेलते हुए एक विकेट लिया है, ऐसे में उनके कुल विकेटों की संख्या 98 तक पहुंचती है.
शादाब अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
इस विश्वकप में शादाब का प्रदर्शन
शादाब के लिए टी20 विश्व कप 2022 प्रदर्शन के लिहाज से यादगार रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट के सात मैचों में 15 की औसत से 11 विकेट लिए. वे शाहीन अफरीदी के साथ पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. शादाब ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 168.96 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 98 रन बनाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें