मुंबई। कास्टिंग काउच का मुद्दा लंबे समय से गरमाया हुआ है. समय-समय पर सेलिब्रिटीज़ ने इसे लेकर इशारों-इशारों तो कुछ ने खुलकर बोला है. अभी कुछ दिनों पहले सरोज पांडेय और कांग्रेस की पूर्व सांसद रेणुका चौधरी ने कास्टिंग काउच की बात मानी थी. हालांकि सरोज पांडेय ने कहा था कि इससे कम से कम रोजी-रोटी तो मिलती है और ये उस महिला पर निर्भर करता है कि उसे ऐसा करना है या नहीं. ये रेप नहीं होता.
इधर अब रणबीर कपूर ने कास्टिंग काउच को लेकर ऐसा बयान दिया है कि वे फैंस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल उन्होंने कास्टिंग काउच जैसी चीजों को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि ये क्या होता है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. इस पर विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी हंसने लगे. इसे लेकर फैंस ने नाराज़गी जाहिर की है.
फैंस ने कहा कि रणबीर कपूर एक फेमस फिल्मी परिवार से आते हैं, ऐसे में उन्हें भले ही इसका सामना ना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी इसे लेकर अनभिज्ञता हैरान करने वाली है. लोगों ने कहा कि इतने गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर हिरानी, विधु विनोद और रणबीर से ऐसे फनी रिएक्शन की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि तीनों ऐसे हंस रहे हैं जैसे कि बॉलीवुड के लिए ये कोई गर्व करने की बात है.
अधिकतर फैंस रणबीर कपूर को असंवेदनशील कह रहे हैं और एक बार फिर फिल्मों में परिवारवाद का मुद्दा लोगों के बीच गरमा गया है.