मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में नल जल योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल सामने आया है। जहां 20 लाख रुपये की लागत की नल जल योजना केवल कागजों में संचालित हो रही है। ठेकेदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर आधी अधूरी योजना को पूरा दिखाकर लाखों रुपये निकाल लिए, इसके बावजूद आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला।
शासन-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की तरफ ले जाते हुए कई योजनाएं संचालित तो कर रही हैं, मगर शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं। जी हां ऐसा ही कुछ राजगढ़ में देखने को मिला है, जहां नरसिंहगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव गाडरियाखेड़ी में वर्ष 2021-22 में 20 लाख रुपये की लागत से ग्रामीणों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने को लेकर नल जल योजना के माध्यम से पानी पहुंचाना था।
शासन ने इसके लिए गांव में पाइपलाइन बिछाकर हर घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नल जल योजना के नाम पर ठेकेदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर आधी अधूरी योजना को पूरा दिखाकर लाखों रुपये निकाल लिए बावजूद आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला।
ग्रामीणों का आरोप 20 लाख की योजना सिर्फ कागजों में संचालित
गाडरियाखेड़ी गांव के लोगों ने नल जल योजना के ठेकेदार जगदीश तोमर और पीएचई विभाग पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि ठेकेदार ने नलजल योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया है। पूरे गांव में नई पाइपलाइन डालकर हर घर नल पहुंचना था, लेकिन न तो ठेकेदार ने पूरे गांव में नई पाइपलाइन डाली और न हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचा। इतना ही नहीं अपने मुनाफे के चक्कर में ठेकेदार ने पुरानी लाइन में नई लाइन जोड़कर अपना काम खत्म कर दिया।
वही गांव के अधिकांश घरों में आज तक नल के पाइप में बंद चालू करने की टोटी भी नही लगाई और न ही पानी पहुंचाने के लिए पाइप को नल से जोड़ा। जबकि ठेकेदार जगदीश तोमर का कहना हैं कि गांव में नल जल योजना पिछले एक वर्ष से चालू हैं और हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि आज तक ग्रामीणों को नल से पानी नहीं मिला। सिर्फ कागजों में योजना संचालित हो रही है। आज भी गांव की महिलाएं बावड़ी और हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर है।
नल जल योजना के खुले चेंबर के कारण लोग हो रहे हादसे का शिकार
वहीं ठेकेदार की लापरवाही के चलते नल जल योजना के पाइप लाइन के चेंबर आज तक खुले पड़े है। जिसके कारण आये दिन छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है। हाल ही में खुले चेंबर के कारण रात के अंधेरे में बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो गया। व्यक्ति को सिर और नाक में गंभीर चोट आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कई बार छोटे बच्चे भी इस खुले चेंबर में गिर चुके है, मगर आज तक ठेकेदार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक