Strawberry Farming: यू तो छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और यहां के चावल न केवल देश बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाते है. लेकिन अब न केवल छत्तीसगढ़ का चावल बल्कि स्ट्रॉबेरी (Strawberry) भी पूरा देश खाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जशपुर के बगीचा विकासखंड में पड़े पैमाने में इसकी खेती की जानी शुरू हो चुकी है. पिछले करीब दो महीनों में 50 हजार से अधिक स्ट्रॉबेरी के पैधों लगाए गए है, जिसमें अब फल आने भी शुरू हो गए है. यही कारण है कि यहां की स्ट्रॉबेरी पूरे देश में सप्लाई होगी. वैसे इस क्षेत्र की लिची भी अपने आप में काफी प्रख्यात है.
25 किसानों को दिए गए है Strawberry के 2-2 हजार पौधे
इसी साल 22 सितंबर को जशपुर के 6 गांव के 25 किसानों को पौधों का वितरण किया गया था. इससे पहले वर्ष 2018 में बगीचा विकासखंड के ग्राम सन्ना में प्रयोग के तौर पर 2 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती प्रयोग के तौर पर हुई थी. दूसरी बार प्रयोग के तौर पर 5 गांव में स्ट्रॉबेरी लगवाई गई. अनुकूल जलवायु होने की वजह से उत्पादन पहले भी बेहतर हुआ था और अभी पाठ इलाके के अन्य इलाकों में भी बेहतर फल आ रहे हैं. बता दें कि हर एक किसान को 2 हजार पौधे दिए गए थे.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- बंदूक की नोक पर युवती से गैंगरेप: 3 दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, खाकी पर लगे ये गंभीर आरोप
- अलीगढ़ में कोहरे का कहर : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से भिड़े, हादसे में 100 बकरों की मौत
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान