रायुपर. राजधानी के मेडिशाइन हॉस्पिटल ने एक एसिड प्रतिवाह रोग (GERD) के आधुनिक ट्रीटमेंट में एक उपलब्धि प्राप्त की है. यहाँ एक 36 वर्षीय महिला, जिन्हें पिछले 15 साल से (GERD) की समस्या थी उन्हें इरोजिव एवं नॉन इरोजिव रिफ्लक्स दोनों थे. उनका इलाज दूरबीन पध्दति से बिना चीरफाड़ या की-होल लेप्रोस्कोपी के माध्यम से किया गया. इलाज के बाद महिला बिलकुल स्वस्थ है. मध्यभारत में पहली बार नई तकनीक से एसिड प्रतिवाह रोग (GERD) का सफल इलाज किया गया.

इलाज करने वाले गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट डॉ. अरुण अय्यर एमडी (इंटरनल मेडिसिन) डीएम (गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी) एवं एडवांस्ड इन्डोस्कोपी के विशेषज्ञ कहते हैं कि यह एक एंडोस्कोपिक प्रक्रिया है. इसे GERD X (Endoscopic fundoplication) कहते हैं. यह उन लोगों लिए है, जिन्हे GERD है और जो काफी लम्बे समय जैसे लगभग 10 सालों से गैस की दवाई ले रहे हैं. इसके बाद उनकी दवाई लगभग पूरी तरह से बंद हो सकती है. इसमें किसी प्रकार का चीरा, दर्द या ब्लड लॉस नहीं होता. यह एक डे केयर प्रोसीजर है, जिसमें एक ही दिन या ज्यादा से ज्यादा अगले दिन छुट्टी दे दी जाती है. इस प्रक्रिया को प्रशिक्षित गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट ही कर सकते हैं.

डॉ. अरुण ने एडवांस इन्डोस्कोपीक सर्जरी की प्रैक्टिस एवं प्रशिक्षण इंग्लैंड में लगभग 2 वर्षों तक की है. यह प्रक्रिया किसी भी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुरक्षित है. लम्बे समय तक गैस की दवाई खाना शरीर के लिए हानिकारक है. यह कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न कर सकता है. जैसे किडनी की बीमारी, डिमेंशिया, पेट का कैंसर, निमोनिया, कमजोर हड्डियां, विटामिन बी 12, विटामिन डी की कमी आदि. महिला का इलाज मुख्यमंत्री सहायता योजना के अंतर्गत मेडिशाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं डॉक्टर्स के सहयोग से किया गया. सभी आय वर्ग के लोग भी योजना के अंदर इस इलाज का लाभ उठा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – CM को गुलाब देने मंच से लगाई छलांग : बच्ची को देख दंग रह गए भूपेश बघेल, एक्शन मोड में आ गए थे सिक्योरिटी के जवान, देखें VIDEO…

इंडिया डे सेलिब्रेशन : देशभर के IAS, IPS की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने राज्यों की पेश की संस्कृति, CG की श्रद्धा शुक्ला ने गाया अरपा पैरी के धार…, देखें वीडियो…

CG में बिजली ऑफिस से 13 लाख की लूट : नशीली दवा छिड़ककर ऑपरेटर को किया बेहोश, फिर नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस को मिले अहम सुराग

CG में लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : डीईओ ऑफिस का कर्मचारी बताकर नौकरी लगाने ठगे थे साढ़े 11 लाख, आरोपी गोवा से गिरफ्तार