सत्यपाल राजपूत, रायपुर. बाल दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां बच्चे बारामासी गाना पर प्रस्तुति दे रही थे. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाब फूल देने के लिए बच्ची ने स्टेज से छलांग लगा दी. एक पल के लिए सीएम बघेल सन्न रह गए थे. सिक्योरिटी के जवान एक्शन मोड में आ गए थे. जब बच्ची ने गुलाब निकालकर दी तो सीएम भूपेश बघेल हंस पड़े.

सीएम बघेल ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने की बात कही. कवर्धा से पहुंची फातिमा ने लल्लूराम डॉट कॉम में बातचीत के दौरान अपने मकसद का खुलासा किया. उन्होंने कहा, पंडित जवाहरलाल नेहरु को गुलाब बहुत पसंद था. पंडित जी हमारे पास नहीं है लेकिन हमारे कका हमारे पास हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैं गुलाब देना चाहती थी लेकिन दे नहीं पा रही थी. सिक्योरिटी की वजह से वहां नहीं पहुंच पा रही थी इसलिए डांस करते वक्त मेरे दिमाग में ख्याल आया और मैं छलांग लगा दी.

फातिमा ने बताया, आगे पीछे क्या होगा मेरे दिमाग में कुछ नहीं आया बस मुझे फूल देना था मैं दे दी. जब मैं गुलाब दी तो मुख्यमंत्री हंसने लगे और आशीर्वाद देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने की बात कही.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें –  इंडिया डे सेलिब्रेशन : देशभर के IAS, IPS की ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने राज्यों की पेश की संस्कृति, CG की श्रद्धा शुक्ला ने गाया अरपा पैरी के धार…, देखें वीडियो…

CG में बिजली ऑफिस से 13 लाख की लूट : नशीली दवा छिड़ककर ऑपरेटर को किया बेहोश, फिर नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम, पुलिस को मिले अहम सुराग

CG में लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार : डीईओ ऑफिस का कर्मचारी बताकर नौकरी लगाने ठगे थे साढ़े 11 लाख, आरोपी गोवा से गिरफ्तार