स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार बिभव कुमार ने अग्रिम जमानत याचिका लगा दी है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में बिभव ने यह याचिका दायर की है और आज ही इस पर सुनवाई भी होगी.

इससे पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम बिभव कुमार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास से सिविल लाइंस थाने लेकर गई थी, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि बिभव कुमार को आज ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बिभव पर स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप

स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई सोमवार को उनके साथ CM हाउस में मारपीट करने का आरोप लगाया था. स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस संबंध में आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी. इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस की कई टीमें बिभव कुमार को तलाश कर रही थीं.

स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज कराई गई FIR में बिभव कुमार कई बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं. बिभव कुमार ने स्वाति को कई बार लात और थप्पड़ मारे. बिभव पर स्वाति मालीवाल ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

बिभव ने भी की स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत

स्वाति द्वारा FIR कराने के बाद शुक्रवार को बिभव कुमार ने भी स्वाति मालीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि मालीवाल ने 13 मई को CM हाउस की सुरक्षा में सेंध लगाकर अनधिकृत प्रवेश और वहां हंगामा किया था. पार्टी ने कहा कि जब बिभव ने स्वाति को रोकने की कोशिश की तो स्वाति ने उन्हें गालियां देने के साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दीं थीं. इस मामले में बिभव कुमार ने सिविल लाइंस पुलिस थाने के SHO को एक ई-मेल के माध्यम से भेजी शिकायत में कहा कि अब स्वाति मालीवाल झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही हैं.