रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर पेज पर ‘कांग्रेस की किचकिच’ शीर्षक से एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में बीजेपी ने कांग्रेसियों को मुंगेरी लाल कहकर तंज कसा है. भाजपा ने जारी किये गए पोस्टर में टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, भूपेश बघेल और रामदयाल उइके के सीएम बनने के दावेदारी को हसीन सपना करार दिया है.
भाजपा ने अपने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है कि ‘एक अनार सौ बीमार’ वाली कहावत कांग्रेस के नेताओं पर सटीक चरितार्थ होती है. टीएस सिंहदेव के बाद चरणदास महंत ने खुद को मुख्यमंत्री का प्रबल दावेदार बताया था.
भाजपा ने पोस्टर में कहा है कि अब तो कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक रामदयाल उइके ने भी मुख्यमंत्री बनने दावेदारी ठोंक दी है. कांग्रेस के द्वारा सीएम की दावेदारी को लेकर अख़बारों में छपे कतरनों को पिरोते हुए भाजपा ने अपने ट्विटर पेज में कांग्रसियों पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने सोशल मीडिया में कांग्रेसियों पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि मुंगेरी लाल के बाद कांग्रेसी ही हैं जो दिन में भी सपने देखते हैं.