कवर्धा. ग्राम घुघरी में आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत गरीब परिवारों के लिए बने मकान पर अवैध कब्जा हटाने गई प्रशासन की टीम की ही पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस के जवान मूक दर्शक बने रहे. मकान पर अवैध कब्जा करने वाले सालिया परवीन, आसिफ खान और असलम ने राजस्व अधिकारी पर हमला कर लिया. बताया जा रहा है कि परवीन को यहां एक मकान आवंटित किया गया है. लेकिन कुछ दिनों बाद इन्होंने आसपास के तीन मकानों पर ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था. इन्हें खाली कराने आई प्रशासनिक टीम के साथ इन लोगों ने मारपीट कर दी.
मारपीट की घटना के बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को लगने पर नगर पालिका अध्यक्ष देव कुमारी चंद्रवंशी, सीएमओ सुनील अग्रहरि सहित पालिका की टीम आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे. इस बीच पुलिस द्वारा सहयोग न करने पर सीएमओ और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई. वहीं पुलिस ने पर्याप्त बल न होने की बात कहते हुए मामले से औपचारिता निभाते हुए पल्लाझाड़ लिया.
बता दे कि यहां कुल 600 मकान बने है, जिनमें से 68 मकानों में अवैध कब्जा है. ग्राम घुघरी कला में आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत गरीब परिवारो के लिए आवास नगरपालिका के द्वारा बनाये गए है. इन आवासों में कई परिवार अवैध रूप से बाहर से आकर बसे हुए है. कई जबरदस्ती ताला तोड़कर घुस चुके है. ऐसे में इन मकानों से कब्जा हटाने के लिए पालिका की टीम समय समय पर कार्यवाई करती रही.