सम्भल। उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू अपना कहर बरपता जा रहा है. प्रदेश में लगातार मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच सम्भल जिले में डेंगू से संक्रमित दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
मामला जिले के तहसील क्षेत्र के विलालपत गांव का है. यहां 1 दर्जन डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं, मृतक भाइयों के परिवार में ही 9 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचकर जांच की.
इसे भी पढ़ें – वकील ने महिला टीचर पर बरसाईं गोलियां, फिर खुद कर ली गोली मारकर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
गांव में जांच के दौरान 11 बीमार लोगों में डेंगू के लक्षण दिखे हैं. जबकि 50 लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को डेंगू के मामले में फटकार लगाई थी. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल की बैठक की थी.
इसे भी पढ़ें – KGMU में दुष्कर्म का प्रयास: आरोपी ने टॉयलेट में बंधक बनाकर की युवती के साथ रेप की कोशिश, आरोपी ऐसे हुआ गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस साल राज्य में डेंगू का आंकड़ा 11,000 के आंकड़े को पार कर गया है. जनवरी 2022 से अभी तक डेंगू के कुल 11 हजार 183 मरीज मिले हैं. राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1 हजार 677 और दूसरे नंबर पर प्रयागराज है. यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 1543 है. वहीं, गाजियाबाद में 710 मरीज मिले हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक