एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं में सत्ता का नशा किस कदर सिर चढ़ कर बोलता है इसकी बानगी गुरुवार को भिंड जिले के दंदरौआ धाम में देखने को मिली, जहां राज्य मंत्री के भतीजे ने अपनी गाड़ी पार्क कराने के लिए डीएसपी को झाड़ दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह भदौरिया उर्फ रिंकू की दादागिरी साफ देखी जा सकती है।

‘आज पैमाना हटा दो यारो’: शराब के दो पैग मारकर टल्ली हुआ बंदर, चखने में चिप्स भी खाए, आप भी देखिए VIDEO

दरअसल, दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हनुमान कथा का वर्णन किया जा रहा है। जिसके अनुसरण के लिए लाखों की भीड़ दंदरौआ धाम पर उमड़ रही है। यहां एंट्री से लेकर पार्किंग की व्यवस्था पुलिस के जिम्मे में हैं।लेकिन इस व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रसाशन एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह भदौरिया उर्फ रिंकू ने अपनी और समर्थकों की गाड़ी जबरन बैरिकेड के पार निकलवाई। वह भी तब जब मौके पर पुलिसकर्मी और ग्वालियर के डीएसपी सुरेंद्र यादव मौजूद थे।

अच्छी खबर: भोपाल के एम्स, हमीदिया, मिंटो हॉल समेत 18 संस्थान राइट टू ईट कैंपस घोषित, स्वच्छता और हेल्दी खानपान के पैमाने पर उतरे खरे

इतना ही नहीं डीएसपी सुरेंद्र यादव उनको रोकते रहे। लेकिन मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे रिंकू ने डीएसपी के साथ बहस करते हुए अपना ‘काफिला’ अंदर करवा दिया। किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि दो दिन पहले यहां एक महिला की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि दरबार में भगदड़ मचने से उनकी माता को रौंदते हुए भीड़ निकल गई।

MP के सराफा कारोबारी से साढ़े 5 करोड़ की धोखाधड़ी: दिल्ली के कारीगर को मरम्मत के लिए दिए थे हीरे जड़े सोने के गहने, 3 साल बाद भी नहीं लौटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus