कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के एक बड़े सराफा कारोबारी के साथ करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। सराफा कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करने वाला उनका ही सुनार है, जिससे वह करीब 20 सालों से जेवरात तैयार करा रहा था, आरोपी मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। उसे सराफा कारोबारी ने करीब 3 साल पहले अपने पुश्तैनी गहने मरम्मत के लिए दिए थे। गहनों पर हीरे भी जड़े थे। इन्हीं गहनों को वह हड़प लिया। गहनों की कीमत करीब 5.50 करोड़ रूपए है। पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

अच्छी खबर: भोपाल के एम्स, हमीदिया, मिंटो हॉल समेत 18 संस्थान राइट टू ईट कैंपस घोषित, स्वच्छता और हेल्दी खानपान के पैमाने पर उतरे खरे

एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि सराफा बाजार में जैन ज्वेलर्स के नाम से सराफा कारोबारी मुकेश जैन की दुकान है। वहीं दिल्ली के करोल बाग में रहने वाला दिवाकर जाना सुनार है। मुकेश दिवाकर से गहने बनवाते थे। इसी विश्वास में मुकेश ने 2019 में अपने पुश्तैनी गहने जिनमें 119 कैरेट हीरे जड़े हुए थे, उन्हें मरम्मत के लिए दिवाकर को दिया था। दिवाकर ने 3 महीने में मरम्मत कर वापस लौटाने की बात कही। लेकिन तीन महीने बाद भी उसने गहने नहीं लौटाए। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन के दौरान उससे संपर्क नहीं हो पाया। फिर वह कुछ दिन में पैसे लौटाने की बात करने लगा।

‘आज पैमाना हटा दो यारो’: शराब के दो पैग मारकर टल्ली हुआ बंदर, चखने में चिप्स भी खाए, आप भी देखिए VIDEO

बाद में आरोपी से संपर्क हुआ तो उसने बताया कि उसे रुपए की जरूरत थी, इसलिए उसने गहने गिरवी रखकर बाजार से पैसा व सोना उठा लिया है। इसकी एवज में वह 10 किलो सोना और तीन लाख ब्याज वापस करने की बात कहने लगा। लेकिन कुछ दिन पहले उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद फरियादी ने कोतवाली थाने में दिवाकर सुनार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

MP में भारत जोड़ो यात्रा: सिर पर 51 मटकियां और तलवार की धार पर डांस कर ‘रानी’ करेगी यात्रा का स्वागत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus