कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब चलती बस सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराई। हादसे के वक्त बस में 10-12 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार बस मंडला से जबलपुर आ रही थी, तभी बस चला रहे ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया। बस की टक्कर से कार चकनाचूर हो गई है। दीवार तोड़ते हुए कार की धज्जियां उड़ गई। हादसे के बाद बस के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना गोरा बाजार थाना इलाके के बिलहरी की है। हादसे के वक्त बस में 10 से 12 लोग सवार थे। हादसे में बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए।

घोटाले पर MP में गरमाई सियासतः व्यापमं को लेकर कांग्रेस ने CBI पर उठाए सवाल, बीजेपी बोली- कई कॉलेज संचालक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H