मोसीम तडवी, बुरहानपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के ग्राम बोदरली में 23 नवंबर को सुबह दाखिल होगी। यात्रा का भव्य स्वागत करने के लिए बंजारा समाज की रीना नरेंद्र पवार 51 मटकियां सिर पर रखकर तलवार की धार और कांच के गिलास पर खड़े होकर बंजारा लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगी।

सड़कें हुई जानलेवाः खराब सड़क ने रशिया से आये टूरिस्ट की तोड़ी टांग, खराब सड़कों को लेकर मंत्री छोड़ चुके हैं जूते चप्पल, CM भी जता चुके नाराजगी

रीना पवार ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को ग्राम बोदरली पहुंचेगी, उसके लिए मुझे आमंत्रित किया गया है, वहां जाकर मैं बंजारा नृत्य करूंगी। बता दें कि रीना पवार तमिलनाडु, केरल, जबलपुर, दिल्ली, मुंबई, सहित देश भर के कई हिस्सों में प्रस्तुति दे चुकी है। वह बंजारा भूषण और बंजारा रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है।

‘आज पैमाना हटा दो यारो’: शराब के दो पैग मारकर टल्ली हुआ बंदर, चखने में चिप्स भी खाए, आप भी देखिए VIDEO

शेड्यूल में बदलाव किया गया

बता दें कि पहले भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री 20 नवंबर को मध्यप्रदेश होनी थी, लेकिन बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद शेड्यूल में बदलाव किया गया है। भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र होते हुए बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव में एंट्री करेगी। यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।

MP में भारत जोड़ो यात्रा के शेड्यूल में बदलाव: अब इस दिन होगी यात्रा की एंट्री, आज हुई बैठक में फैसला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus