प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिले के ग्राम राम्हेपुर में स्थिति भोरमदेव सहकारी शक्कर काराखाना में अचानक बगास में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलते ही जिले के अलग अलग ब्लाक से फायर बिग्रेड ही 7 गाडियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी हुई थी. हजारों टन पड़े बगास में आग लगने से मजदूरों में अफरा तफरी मच गई. बगास गन्ना पेराई से निकलने वाले गन्ने का ही भूसा है. जिससे कारखाने में बिजली पैदा करने के लिए उपयोग किया जाता है. फिलहाल फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
राम्हेपुर के शक्कर कारखाना के बगास सेक्टर में आज शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आगजनी के कारण लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं. बगास गन्ना पेराई के बाद निकलने वाला भूसा होता है. जिसे कारखाना के पीछे ही डंप किया जाता है. बगास का उपयोग कारखाना में ही बिजली पैदा करने के लिए किया जाता है.
फिलहाल आगजनी की सूचना मिलने के बाद जिले के अलग अलग ब्लाक से फायर बिग्रेड की सात गाडियां आग बुझाने में लगी हुई थी. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद भी फायर बिग्रेड ही टीम अभी भी नजर रखी हुई है. वहीं आगजनी को देखकर मजदूरो में अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी. आनन फानन में स्थानीय स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका था. तब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंच चुकी थी.