रायपुर. राजधानी के जाने-माने होटल कर्टयार्ड मैरियट में आज होटल प्रबंधन औऱ गेस्ट के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ गया कि नौबत तोड़-फोड़ तक आ गई और होटल के रिसेप्शन में जमकर तोड़-फोड़ भी हुई. विवाद तब शुरु हुआ जब एक परिवार की बुकिंग को होटल प्रबंधन ने एन मौके पर रद्द कर दिया. इस परिवार में शादी थी,औऱ शादी के लिये इन्होंने होटल में तीन महिने पहले 55 कमरों की बुकिंग कराई थी.
लेकिन आज जब शादी के लिये मेहमान होटल पहुंचे तो होटल वालों ने बिना कोई कारण बताये बुकिंग कैंसिल कर दिया. परिवार के बार-बार पुछने पर भी होटल प्रबंधन ने ना तो कोई उचित कारण बताया और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की,जिसके बाद परिवार का गुस्सा फुट पड़ा और विवाद इतना गहराया कि पुलिस बल को मौके पर पहुंचना पड़ा. परिवार का कहना है कि अपनी बेटी की शादी के लिये इन्होंने कमरा बुक कराया था.
एन वक्त पर जिस तरह से बिना किसी पुर्व सुचना के बुकिंग कैंसिल की गई है. उससे इनके परिवार की बेईज्जती हुई है औऱ उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा है. वहीं होटल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.