स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में गुरुवार को एक ही मुकाबला खेला गया, मैच दो ऐसी टीमों के बीच था, जिसमें एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पास दमदार गेंदबाजी अटैक है, तो दूसरी टीम किंग्स इलेवन पंजाब, जिसके पास शानदार फॉर्म में चल रहे क्रिस गेल और लोकेश राहुल हैं। लेकिन इस मुकाबले में एक बार फिर से सनराइजर्स के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया, और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 133 रन के टारगेट को चेज नहीं करने दिया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 रन से जीत हासिल की।
सनराइजर्स ने जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत टीम के सामने 133 रन का टारगेट सेट किया था, और अब सनराइजर्स की मजबूत गेंदबाजी अटैक पर पूरा दारोमदार था इस छोटे से टारगेट को बचाने का, सनराइजर्स हैदराबाद के पास विकेट टेकर और किफायती गेंदबाजी अटैक है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के पास भी शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और क्रिस गेल हैं। 133 रन के टारेगट का पीछा करने उतरे क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने जरूर 55 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके लिए 7.5 ओवर खेले, इससे साफ पता लगता है कि दोनों बल्लेबाज भी मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने रन नहीं बना पा रहे थे। लोकेश राहुल 26 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं क्रिस गेल 22 गेंद में 23 रन, इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब का कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर सका और ना ही रन बना सका, इस मैच में युवराज सिंह प्लेइंग इलेवन से बाहर थे, उनकी जगह पर मनोज तिवारी को मौका दिया गया था, लेकिन ना एरॉन फिंच चले और ना ही लोकेश राहुल नतीजा ये रहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने छोटा टारगेट होने के बाद भी किंग्स इलेवन जैसी मजबूत टीम को 14 रन के अंतर से हरा दिया।
सनराइजर्स की शानदार गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में राशिद खान ने 3 विकेट निकाले, बासिल थंपी, संदीप शर्मा और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले। और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीत हासिल कर ली।
सनराइजर्स की बल्लेबाजी
बात सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की करें तो 20 ओवर में सनराइजर्स के बल्लेबाज 6 विकेट खोकर 132 रन ही बना सके, सनराइजर्स की ओर से मनीष पांडे ने जरूर 54 रन की पारी खेली, लेकिन इसके लिए 51 गेंद का सामना किया, इतना ही नहीं आखिर में यूसुफ पठान ने 19 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए, शाकिब अल हसन ने 28 रन की पारी खेली।
किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, भले ही बल्लेबाजों के फ्लॉप खेल के चलते किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा, किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों में अकेले युवा खिलाड़ी अंकित राजपूत ने सनराइजर्स की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया, अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट निकाले, इसके अलावा 1 विकेट मुजीब उर रहमान को मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले, 5 विकेट लेने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, भले ही टीम हार गई, लेकिन इस युवा गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की। अंकित राजपूत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट निकाले।
आईपीएल-11 में प्वाइंट टेबल में दोनों टीम
आईपीएल सीजन-11 में दोनों टीम अबतक 7-7 मैच खेल चुकी हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जहां 7 मैच में 5 जीत हासिल की है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी 7 मैच में 5 जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों के 10-10 प्वाइंट भी हैं, लेकिन नेट रनरेट में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आगे है, जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे पोजिशन पर आ गई है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तीसरे पोजिशन पर है, पहले नंबर पर 6 मैच में 5 जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टॉप पर बनी हुई है। ये दोनों ही टीमों से नेटरनरेट के आधार पर आगे है।