पवन दुर्गम, बीजापुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बीजापुर में पुलिस ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सभी नक्सलियों के शव मिल गए हैं. मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष और 5 महिला नक्सली शामिल हैं.
इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. यहां से 1 एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री, 4 एसबीबीएल, 6 रॉकेट लॉन्चर्स, 3 एचई 36 ग्रेनेड्स, 10 किट बैग, 4 जोड़ी नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य समेत नक्सली उपयोग की सामग्री बरामद की गई है.
बता दें कि पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता है. वहीं प्रदेश में नक्सली मूवमेंट को लगातार झटका लग रहा है. अभी कल अबूझमाड़ इलाके में 60 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. नक्सलियों ने बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 20 महिला और 40 पुरुष नक्सली हैं. इन्होंने 7 भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.