Punjab BJP Leader Security News: पंजाब में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए चार नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गृह मंत्रालय ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व विधायक जगदीप सिंह नकई और अमरजीत सिंह टिक्का की सुरक्षा बढ़ा दी है. गृह मंत्रालय ने जान पर खतरे की आशंका को देखते हुए इन नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब इन नेताओं को अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के जवान सुरक्षा देंगे.
आईबी की रिपोर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा का आकलन करने के बाद सीआरपीएफ को इन भाजपा नेताओं को चौबीसों घंटे एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश जारी किया है. ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया.
आईबी को रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. इसलिए एजेंसी ने इन नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी. गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान ये नेता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. ये सभी नेता चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे.
भाजपा नेताओं की बढ़ा दी गई सुरक्षा
इससे पहले अक्टूबर में भी केंद्र ने आईबी की एक ऐसी ही रिपोर्ट के आधार पर पंजाब में बीजेपी के पांच नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी. ये सभी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. जिसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इतना ही नहीं, पंजाबी गायक बब्बू मान की जान पर खतरे की आशंका को देखते हुए पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले उनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी.
उनके अलावा पंजाब में कई हिंदू नेताओं की सुरक्षा को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि इसी साल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर उस समय हमला किया गया जब वह बिना सुरक्षा के किसी काम से घर से बाहर निकले थे.
- 38th National Games Uttarakhand में की जाएगी 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की तैनाती, ट्रेनिंग के बाद किए जाएंग तैनात
- ‘मैं क्षमा चाहता हूं…’, बिहार के चर्चित सुपरकॉप IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा स्वीकार, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना
- Delhi Election: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी सहित उतारी 40 दिग्गजों की फौज
- विदिशा पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की जमकर की तारीफ, 177 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
- यहां प्यार करने… पत्नी को थाईलैंड घुमाने ले गया पति, फिर बाथटब में मिला शव, जानिए क्या हुआ था उस रात
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक