रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात की और उन्हें विकास यात्रा के रोडमैप की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद 11 मई से दंतेवाड़ा से विकास यात्रा की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण की विकास यात्रा 11 मई से 11 जून तक चलेगी. उन्होंने बताया कि जगदलपुर में रात्रि विश्राम किया जाएगा. शुरुआत में 3 दिनों तक बस्तर संभाग में विकास यात्रा रहेगी.
रमन सिंह ने बताया कि बस्तर संभाग में 3 दिनों तक विकास यात्रा रहने के बाद दल्लीराजहरा और रावघाट होते हुए यात्रा जाएगी. उन्होंने कहा कि 11 मई से 11 जून तक के पहले चरण में विकास यात्रा 65 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. उन्होंने बताया कि हर दिन सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसके बाद यात्रा आगे बढ़नी शुरू होगी.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि एक दिन में 2 बड़ी सभा, 3 स्वागत सभाएं और अन्य छोटी सभाएं होंगी. आखिरी सभा जिला मुख्यालय, ब्लॉक या तहसील मुख्यालय में होगी, वो नगर भ्रमण के साथ सभा के रूप में आयोजित होगी. इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों को सामान का वितरण भी किया जाएगा. उन्हें सिलाई मशीन, साइकिल, किसानों को बोनस, चना का बोनस, पट्टे का भी वितरण किया जाएगा.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जानकारी दी कि यात्रा के शुरुआत के दो कार्यक्रम हेलीकॉप्टर से, 3 बजे के बाद रथ से किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विकास यात्रा एक व्यापक जनसंपर्क अभियान होगा, इसलिए इसमें सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना और अन्य योजनाओं के हितग्राहियों के मामलों का अंतिम रूप से निराकरण किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. इसमें युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की भी अहम भूमिका होगी. वहीं रमन सरकार के मंत्री अपने-अपने प्रभारी जिलों में रहेंगे. सीएम ने कहा कि जिलाध्यक्ष अपने जिलों में यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. सीएम ने कहा कि हर ब्लॉक और मुख्यालय में एक-एक हजार मोटरसाइकिल यात्रा भी निकलेगी. पूरे प्रदेश में जोश और उत्सव का माहौल रहेगा. विकास पर्व के रूप में व्यापक अभियान चलाया जाएगा.
18 अगस्त से विकास यात्रा का दूसरा चरण
सीएम रमन सिंह ने बताया कि 18 अगस्त से विकास यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 18 सितंबर या फिर आचार संहिता लगने तक चलेगा. इस दौरान छूटे हुए विधानसभा और बाकी के 65 विधानसभाओं में फिर से यात्रा जाएगी. सीएम ने कहा कि वे जन-जन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.
हर शुभ काम की शुरुआत मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से- रमन सिंह
जब लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने दंतेवाड़ा से ही यात्रा शुरू करने की वजह सीएम से पूछी तो उन्होंने कहा कि वे हर शुभ काम की शुरुआत मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना से ही करते हैं. उन्होंने कहा कि 2003 में भी उन्होंने नंदकुमार साय के साथ दंतेवाड़ा से ही यात्रा निकाली थी. उन्होंने कहा कि वे हर शुभ कार्य दंतेवाड़ा से शुरू करते हैं और मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से ही उन्हें सफलता भी मिलती है.
बता दें कि बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री ने आज एक अहम बैठक ली, जिसमें सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, पवन साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय शामिल थे.