अजय गुप्ता. कोरिया. पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडाकूपारा मउहारी में 25 अप्रैल को महुआ पेड़ पर नाबालिग लड़की का लटकता हुआ शव बरामद हुआ था. मामले पर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल शर्मा, पटवा थाना पुलिस बल और क्राइम ब्रांच ने आज मामले का पर्दाफाश किया है. मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि मर्डर का निकला. जानकारी के अनुसार विगत 25 अप्रैल को नाबालिग को बाइक में बिठाकर तीन आरोपियों ने तोलगा के एक शादी के कार्यक्रम में घुमाने ले गए. आरोपियों में एक आरोपी कृष्णा तिर्की ने नाबालिग के साथ रेप किया.
नाबालिग लड़की ने कहा कि अब वह आरोपी के घर जाएगी. उसे शादी करके ले जाना पड़ेगा. यह सुनकर आरोपी बौखला गया और वाद-विवाद इस कदर आगे बढ़ गया कि आरोपी ने नाबालिग लड़की का हत्या कर दिया. आत्महत्या का स्वरूप देने आरोपियों ने शव को एक पेड़ में लटका दिया. इस मामले पर पुलिस ने त्वरित संज्ञान लिया और आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में ही जुर्म कबूल लिया है. पटना थाना पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक कर रही है. मामला पटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़ेली गांव की बताई जा रही है.