स्पोर्ट्स डेस्क. एक बार फिर मैदान में सूर्या चमका है. सूर्याकुमार यादव लगातार अपनी बल्लेबाजी से सबको चौका रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकबाले में कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. सूर्या ने इस मैच में अपने करियर का दूसरा टी-20 शतक जमाया है. इतना ही नहीं सूर्या क मात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने एक साल में 1100 रन बनाए हैं.
बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 191 रन बनाए हैं. जहां सूर्यकुमार ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह सूर्या का 2022 का टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक है. इस तरह से उन्होंने रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 2 शतक लगाए थे. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे. सूर्या 51 गेंद पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. 11 चौका और 7 छक्का जड़ा.
इंग्लैंड के खिलाफ भी जड़ी थी सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 117 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि भारतीय टीम यह मुकाबला नहीं जीत सकी थी. यह मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है. 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
2 शतक और 9 अर्धशतक लगाया
32 साल के सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 30 मैच की 30 पारियों में 1151 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है. यानी 11 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 188 का है. वे 6 बार नाबाद भी रहे हैं. 105 चौके और 67 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक