अनिमल मालवीय, इछावर। खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत मामले में सियासत के बाद जिला प्रशासन उसके घर पहुंचा। प्रशासन ने मृतक किसान शिवनारायण मेवाड़ा के परिजन को एक लाख रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।
बता दें कि ढाबला सोसाइटी में खाद लेने गए लेने गए 65 वर्षीय किसान शिवनारायण मेवाड़ा की मृत्यु हो गई थी, जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति में सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच सीहोर में खाद लेने गए किसान शिवनारायण की मृत्यु पर किसान के परिजनों को स्थानीय प्रशासन द्वारा एक लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता राशि दी गई है।
राहत राशि लेकर पहुंचे राजस्व अधिकारी को पहले तो किसान के परिजनों ने एक लाख रुपए लेने से मना कर दिया और परिजन प्रशासन से 5 लाख रुपए राहत राशि के लिए अड़ गए। फिर प्रशासन द्वारा परिजनों को आश्वासन दिलाया कि यह केवल तात्कालिक राशि है। आगे भी सहायता की जाएगी, प्रशासन के इस आश्वासन के बाद परिजनों ने सहायता राशि स्वीकार की। राजस्व अधिकारी संतोष दुबे ने किसान के परिजनों को 50 हजार रुपए नगद और 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक