न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहान जहां नशे के खिलाफ अभियान चलाकर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर नकेल कस रहे है, तो वहीं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों ने इसका तोड़ खोज लिया है। अब ऑनलाइन तस्करी शुरू की गई है। आप यह जानकर दंग रह जाएंगे की यूपी के लखनऊ से ऑनलाइन नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली 400 ऑनरेक्स कफ सिरफ अनूपपुर के राजनगर मंगाया गया, जिसे डिलीवरी होने के पहले ही कोतमा पुलिस को भनक लग गई और जब्त कर कार्रवाई की है।

उत्तरप्रदेश के लखनऊ से चलकर इंदौर वाया शहड़ोल होते हुए अनूपपुर के राजनगर डिलीवरी होने जा रही डेल्ही वेरी कंपनी की ऑनलाइन ट्रांसपोर्टिंग की डाक वाहन को कोतमा पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया। डाक पार्सल वाहन क्रमांक MP65GA2331 से 4 पेटी में 400 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप जब्त की, जिसकी कीमत 60 हजार बताई गई। वहीं इस ऑनलाइन नशे वाली सामग्री मंगाने वाला फरार है। जिसकी कोतमा पुलिस तलाश कर रही है।

पत्नी का सिर धड़ से किया अलग: चरित्र संदेह में पति ने वाइफ के किए दो टुकड़े, जंगल में दफन कर दी लाश, ऐसे खुला राज

खास बात यह है कि ऑनलाइन नशे की सामग्री मांगने वाला शातिर बिहार में रहकर अनूपपुर से नशे का कारोबार कर रहा, जो कि ऑनलाइन सामग्री मांगवाकर किसी अन्य व्यक्ति से इसकी डिलीवरी करने के फिराक में था, जिसे डिलीवरी होने के पहले ही कोतमा पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने धारा 8B, 21,22 एनडीपीएस एक्ट और 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रारंभिक रूप से जिस व्यक्ति के पास अवैध कोरेक्स की डिलीवरी की जा रही थी, उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है।

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने कोल माइंस में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इधर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने कोल माइंस में हो रही घटिया खान सुरक्षा सामग्री की सप्लाई और कामगारों की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की है।

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक जायसवाल और क्षेत्रीय महासचिव अहमद हुसैन ने ज्ञापन उल्लेखित किया कि कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनी एसईसीएल के निदेशक माइनिंग एजेंट, डिप्टी जीएम माइनिंग एजेंट के द्वारा माइंस एक्ट, रेगुलेशन का उल्लंघन कर रहे हैं। यूनियन ने शिकायत की थी कि कानून का पालन वर्कमेन इंस्पेक्टर और सेफ्टी कमेटी की नियुक्ति कानून के खिलाफ की गई है। घटिया खान सुरक्षा सामग्री ठेका कामगारों और स्थायी कामगारों से खनन का कार्य कराकर जानबूझकर सुरक्षा के अभाव में जान जोखिम में डालकर कार्य करा रहे है।

MP: खाद के लिए लाइन में लगे एक और किसान की मौत, इधर नसबंदी ऑपरेशन के दूसरे दिन महिला ने तोड़ा दम

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस लापरवाही के कारण 16 नवंबर 2022 को नरेन्द्र सिंह कवर पिता सिरोधन सिंह कंवर की माइन के अंदर दुर्घटना का शिकार होकर जान चली गई और इसके एक हफ्ते पहले 12 नवंबर 2022 को माइनिंग सरदार ब्रजेश महोबिया पर खदान की छत से पत्थर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि छत खराब और कमजोर होने की स्थिति में भी ठेका व स्थायी कामगारों से कार्य कराकर जानबूझकर श्रमिकों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है एवं सैकड़ों ठेका और स्थायी कामगारों की जान खतरे में है।

ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में (डी.एम.एस.) खान सुरक्षा निदेशालय बिलासपुर को संगठन ने ज्ञापन देकर धरना दिया था और इसकी कॉपी संलग्न भी की गई थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था का पालन अभी तक नही किया गया। संगठन ने मांग की है कि पूर्व में हुई खदान के अंदर मौत मामले में ऑनर/निर्देशक सुरक्षा, महाप्रबंधक एरिया माइनिंग एजेंट सब एरिया एजेंट और फर्जी ढंग से नियुक्त वर्कमेन इंस्पेक्टर प्रबंधन पर 302, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए और एसईसीएल के निदेशक/ऑनर सब एरिया एजेंट माइनिंग (एरिया) को आदेश देकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कराकर संगठन को अवगत कराया जाएं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus