राजगढ़/श्योपुर/नीमच। मध्यप्रदेश में खाद का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तक बार-बार ऐसे दावे कर रहे हैं कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को आसानी से खाद मिल रही है। लेकिन सरकारी दावों के बीच किसानों का कहना है कि घंटों लाइन में धक्के खाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है। खाद वितरण केंद्रों पर सुबह से घंटों लाइन में लगने के बाद भी उन्हें निराश होना पड़ता है।

खाद के लिए सुबह से लगी कतार, किसान बोले घर का काम छोड़ भूखे प्यासे लाइन में लगे

मनीष राठौर,राजगढ़। राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील की सहकारी संस्था में किसान सुबह 5 बजे से लाइनों में लग रहे हैं, लेकिन किसानों को खाद्य की कोई व्यवस्था नहीं है। जीरापुर के किसान सुबह से अपनी खेती का काम छोड़ कर लाइनों में आकर खड़े होते है। वहीं स्कूल के बच्चे भी अपनी पढ़ाई को छोड़कर खाद के लिए लाइन में खड़े है। भूखे प्यासे लाइनों में खड़े किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है और ना ही कोई व्यवस्था दिखाई दे रही है। जिससे किसान बेहद परेशान है और सरकार मुंह मियां मिट्ठू बन रही है।

खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि खाद की कोई समस्या नहीं है। सबको खाद मिलेगा, लेकिन वहीं खाद वितरण केंद्रों पर डीएपी खाद और यूरिया के लिए मारामारी मची हुई है। किसानों को एक बोरी खाद के लिए लाइन में लगकर धक्का-मुक्की करनी पड़ रही है।

CM के जिले में खाद की किल्लत! नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, इधर कृषि मंडी में बोली न लगने और फसल का भुगतान नहीं होने पर किसानों ने किया चक्काजाम

खाद को लेकर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती नजर आ रही है। प्रशासन पुलिस बल भी लगातार कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन किसानों को एक जगह से दूसरी जगह भेजकर परेशान किया जा रहा है।

श्योपुर में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने हाईवे पर किया चक्काजाम

अमित शर्मा,श्योपुर। श्योपुर में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सोमवार को श्योपुर-कुंहाजापुर हाइवे जाम कर दिया। यह जाम करीब डेढ़ घंटे तक चला। जिसकी वजह से श्योपुर से राजस्थान के बारां, कोटा की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए डेढ़ घंटे तक थमे रहे। बड़ौदा कृषि उपज मंडी के पास हाईवे पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई, बाद में अधिकारियों ने खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने जाम हटा दिया।

बताया गया है कि किसानों को यूरिया और डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। किसान पिछले कुछ दिनों से रोजाना लाइनों में घंटो तक खड़े रहकर यूरिया वितरित होने का इंतजार करके शाम होने पर खाली हाथ घर लौट जाते थे। सोमवार को भी इसी तरह के हालात देखकर किसानों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने पहले खाद खरीदी केंद्र पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। फिर श्योपुर कुंहाजापुर हाईवे को जाम कर दिया, जाम के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने किसानों को खाद के टोकन वितरण कराया और मंगलवार से खाद खरीदी केंद्र शुरू कराने का आश्वासन देकर बड़ौदा में चार खाद वितरण केंद्र निर्धारित किए, तब जाकर किसानों ने जाम हटाया।

मृतक किसान के घर पहुंचा प्रशासनः दी एक लाख की सहायता राशि, राजस्व अधिकारी ने दिया 50 हजार नकद और 50 हजार का चेक

किसानों का कहना है कि खाद की किल्लत से बहुत परेशानी हो रही है। सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े रहते हैं, इसके बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा, जिससे बुवाई का समय बीता जा रहा है, अधिकारी सुनवाई तक नहीं कर रहे। इस संबंध में कलेक्टर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन, वह मीडिया के सवालों से बचने के लिए फोन तक रिसीव नहीं कर रहे हैं।

नीमच में आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की लगाई अनोखी लाइन

आकाश श्रीवास्तव, नीमच। जिले में खाद केंद्रों पर खाद वितरण किया जा रहा है, लेकिन लगातार किसानों के परेशान होने की तस्वीरें सामने आ रही है। आज भी किसानों को लाइन में खाद के लिए घंटो-घंटो खड़ा रहना पड़ रहा है। जिसे लेकर किसानों ने आज आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट अपनी जगह पर लाइन में रख दिए और अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे।

दरअसल नीमच जिले के जावद कृषि उपज मंडी में खाद वितरण किया जा रहा है, किसान कई दिनों से केंद्रों पर आकर खाद के लिए परेशान हो रहे हैं और घंटो तक किसानों को लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। जिससे परेशान होकर आज किसानों ने एक अनोखा तरीका अपनाया और लाइन में अपनी जगह जमीन पर आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज रख दिए। ताकि लाइन में खड़े होना न पड़े।

किसानों ने बताया कि हम कितने घंटे तक लाइन में खड़े रहे। इसके साथ ही किसानों ने खाद वितरण केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं जाने की मांग की है। ताकि जल्द से जल्द खाद मिल सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus