रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और इसे रोक पाने में पुलिस असफल साबित हुई है. ताजा मामला है शिवानंद नगर के सेक्टर-3 स्थित वृंदावन कॉलोनी का, जहां लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया है. चोरी व्यवसायी गणेश अग्रवाल के घर पर हुई है.
बताया जा रहा है कि गणेश अग्रवाल और उनका परिवार 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक रिश्तेदार के घर पर शादी के लिए गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया. माना जा रहा है कि चोर काफी समय से उनके घर की रेकी कर रहे थे और उन्हें पता था कि अभी घर पर कोई नहीं है और मौका देखकर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया.
चोरों ने आलमारी में रखा 80 हजार रुपए का नकद, 8 से 10 तोला सोना, 2 से 3 किलो चांदी के जेवर और महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत 6 लाख रुपए से ज्यादा का माल लेकर फरार हो गए. घटना खमतराई थाना इलाके की है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.