रायपुर. यूपीएससी 2017 में छत्तीसगढ़ के जिन छात्रों ने कामयाबी हासिल की है उनमें दिल्ली में संचालित छत्तीसगढ़ के ट्राइबल यूथ हॉस्टल के छात्र अजय चौधरी भी शामिल हैं.  युवा करियर निर्माण योजना के तहत राज्य का आदिम जाति विकास विभाग दिल्ली में हॉस्टल का संचालन कर रहा है. अजय जैसे कई छात्रों के लिए ये छात्रावास जिन्हें दूर रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिंग तंगी रूकावट बनती है, उनके लिए ये मददगार साबित हो रही है. इसी तरह पिछले साल 4 छात्रों ने UPSC में कामयाबी हासिल की थी. जबकि करीब 20 छात्रों को पीएससी और अन्य परीक्षाओं में कामयाबी मिली थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रदेश में भी कई आवासीय विद्यालय के जरिए जारी है प्रयास

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से ग्रामीण प्रतिभाओं को खास कर ट्रायबल स्टूडेंट के करियर को संवारने के लिए प्रयास विद्यालय का संचालन किया जा रहा है . इन विद्यालयों में पढ़ाई कर कई छात्रों ने आईआईटी. ट्रिपल आईआईटी जैसी परीक्षाओँ में कामयाबी हासिल की है. इनमें नक्सल प्रभावित इलाकों से आने वाले बच्चे भी शामिल हैं. इस तरह कह सकते हैं सरकार की ये कोशिश युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है.