जशपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में होटलों में स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक रंग का इस्तेमाल करने का मामला उजागर हुआ है. रंग को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय भगत ने बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार को सन्ना के प्रीतम होटल में छापा मारा था. इस दौरान होटल में तैयार खाद्य सामग्रियों की जांच की गई तो हानिकारक रंग पाए गए.

जांच में होटल के लड्डू में अन्य सामग्री रंगने में प्रयोग किए जाने वाले रंग की मिलावट पाई गई है, जिसे खाने से लोग बीमार भी पड़ सकते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. इसे खाया नहीं जा सकता. ऐसे लड्डू एवं सामग्री को तत्काल वहां नष्ट करा दिया गया. होटल में भारी मात्रा में गंदगी फैली हुई थी. साफ सफाई की कमी भी पाई गई है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगत ने बताया कि सभी खाद्य पदार्थों का नमूना एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलने पर मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल फूड एंड सेप्टी ऑफिसर द्वारा होटलों के निरीक्षण करने पर सन्ना के इस होटल संचालक की बड़ी लापरवाही तो प्रदर्शित हो गई. वहीं होटल संचालकों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से ग्रामीणों की जान भी जा सकती है. यही कारण है कि कई लोग लगातार फूड पॉइजनिंग के शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – एक और खौफनाक हत्याकांड : युवक ने माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट

CG NEWS : खनिज अधिकारी को ED ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश होंगे सभी आरोपी

FIFA World Cup 2022 : फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, इधर सऊदी अरब में जीत का जश्न, देशभर में आज छुट्टी

CG में सरकार को चूना लगा रहे भू-माफिया : जंगल को काटकर किया अवैध कब्जा, डामर प्लांट के लिए निजी कंपनी को किराए में देकर कमा रहे मोटी रकम