अभिषेक सेमर, तखतपुर. छत्तीसगढ़ सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए तमाम प्रयास कर रही है, जिससे हमारे आसपास का वातावरण साफ और स्वच्छ रहे. इसके लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार हर साल लाखों पौधे लगाते हैं, लेकिन इन तमाम प्रायसों को धूल चटाते हुए गांव के एक रसूख व्यक्ति द्वारा छोटे झाड़ के जंगल में बेजा कब्जा करने का मामला सामने आया है. इसकी शिकयत यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर से की है.

शिकायत में बताया गया है कि गांव के रसूख व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे डामर प्लांट के लिए एक निजी कंपनी को किराए में देकर मोटी रकम वसूलकर शासन को हर साल लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. यह मामला तखतपुर जनपद पंचायत क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत जुनापारा के पास चोरहा गांव का है.

छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने तखतपुर अनुविभागीय अधिकारी को अपनी शिकायत में बताया है कि चोरहा गांव के एक रसूख व्यक्ति द्वारा पटवारी हल्का नबर 1 छोटे झाड़ के जंगल में कब्जा कर डामर प्लांट और काम्प्लेक्स बनाया जा रहा, जिससे शासन को हर साल लाखों रुपए का राजस्व हानि हो रहा है. अगर शिकायत पर जांच कर जल्द दोषी व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही नहीं की गई तो उग्र आंदोलन कर अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री से शिकयत की बात कही है.

जांच टीम के गांव पहुंचने से पहले जनरेटर गायब
आरक्षित छोटे झाड़ के जंगल को बेदर्दी से काटकर पिछले 2 वर्षों से कब्जा कर डामर प्लांट संचालित किया जा रहा है. इतना ही नहीं उसी जमीन पर काम्प्लेक्स तैयार कर बेचने की तैयारी जोरों पर है. वहीं शिकायत के बाद अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा है. एसडीएम के नोटिस के बाद मौके से जनरेटर को कराया गायब कर दिया गया. सूत्रों से जानकारी मिली कि एसडीएम के नोटिस और जांच टीम के गांव पहुंचने से पहले डामर प्लांट में लगे जनरेटर को मौके से निकलवा लिया गया. इस कृत्य से साफ होता है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जाधारी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं.

जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर होगी कार्यवाही: एसडीएम
इस मामले में तखतपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने कहा, स्टेट हाइवे से लगे ग्राम चोरहा में छोटे झाड़ के जंगल को काटकर कब्जा कर निजी कंपनी को डामर प्लांट के लिए दिया गया है. साथ ही कॉम्लेक्स निर्माण की शिकायत मिली है, जिसमें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर कार्यवाही की जाएगी. साथ ही एसडीएम ने अवैध कब्जाधारियों को दो टुक में कहा है कि सुधार जावो वरना सुधार देंगे. शासन को चूना लगा रहे भू माफिया के ये हरकत क्षेत्र में बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – एक और खौफनाक हत्याकांड : युवक ने माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट

CG NEWS : खनिज अधिकारी को ED ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश होंगे सभी आरोपी

FIFA World Cup 2022 : फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, इधर सऊदी अरब में जीत का जश्न, देशभर में आज छुट्टी