रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बुधवार को बूढ़ा तालाब धरना स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन कर रहीं विधवा महिलाओं से मुलाकात की. वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन कई महीनों से चल रहा है, अनुकंपा नियुक्ति के लिए आश्रित परिवार संघर्षरत हैं. जब मैं कल TV और पेपर के माध्यम से देखा कि आंदोलन की स्थिति अब ये हो गई है कि अब ये आश्रित परिवार जल समाधि ले रहे हैं, तो समझ में आया जल समाधि से पूरा छत्तीसगढ़ दहल गया. संवेदनशील सभी व्यक्तियों को बहुत पीड़ा महसूस हुई.
रमन सिंह ने कहा कि सरकार बड़े से बड़े काम कर सकती है. उनके लिए ये निश्चित रूप से यह छोटी मांग है. कैबिनेट में एक मिनट का निर्णय इनका जीवन बदल सकता है. हर महीने कैबिनेट की बैठक होती है. सरकार इनकी अनुकंपा के लिए निर्णय लें. जितने आश्रित परिवारों ने आवेदन भरा है, सभी को अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए. सरकार के लिए ये एक मिनट का काम है. लेकिन ये लोग महीनों से आंदोलन कर रही हैं इनका आंदोलन निश्चित रूप से सफल होगा.
ये संवेदना की बात है- रमन
रमन ने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए. इसमें झुकने वाली बात नहीं है. संवेदना की बात है. मुझे लगता है कि इनकी भावनाओं को समझते हुए तत्काल इनकी मांग स्वीकार की जानी चाहिए. बता दें कि शिक्षकों की विधवा महिलाएं लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें :
- Rahul Gandhi ने फिर वीर सावरकर पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिखा दी indira Gandhi की सावरकर को लिखी चिट्ठी
- लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान को मिल रही धमकियों से आहत हुआ एक्टर का जबरा फैन, साइकिल से तय करेगा जबलपुर से दिल्ली का सफर, PM मोदी से करेगा सजा दिलाने की मांग
- बीजेपी नेता से मारपीट का मामला: SP ने SI, आरक्षक और होमगार्ड सैनिक को किया लाइन अटैच, जांच रिपोर्ट के बाद गिर सकती है निलंबन की गाज
- नेशनल लोक अदालत: छत्तीसगढ़ में आज 22 लाख से अधिक प्रकरणों का हुआ रिकार्ड निराकरण, 842 करोड़ का अवार्ड किया गया पारित
- ओडिशा : महानदी जल विवाद पर भाजपा और बीजद आमने-सामने