शेख आलम/मनोज अम्बष्ठ. धरमजयगढ़. हाथियों के दल ने एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. घटना दलिया मुड़ा के जंगल की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंची हुई थी.
वन विभाग के कर्मचारियों ने शवों को जंगल से बाहर निकालकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जानकारी मिल रही है कि परिजन जंगल में चार फल तोड़ने गए थे. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने खरसिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जंगल में अभी भी हाथियों का दल काल बनकर घूम रहा है. वन अमले ने रेस्क्यू करना भी शुरू कर दिया है. चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया जा रहा है. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं.