Barabanki News. एक गांव के कई बच्चों और बड़ों ने जेट्रोफा फल खा लिया. जेट्रोफा फल खाने के थोड़ी ही देर के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. सभी लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. हालत इतनी बिगड़ी सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी भिजवाया गया, लेकिन वहां हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने सभी को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया.
मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव का है, जहां बड़ों और बच्चों को मिलाकर करीब एक दर्जन लोग गांव के ही खेत में बथुआ बीनने गए हुए थे. उसी दौरान इन सभी लोगों ने वहां लगे पेड़ से जेट्रोफा के फल खा लिए. जेट्रोफा के फल खाते ही सभी की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. आलम यह था कि सभी को भयंकर पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई.
इसे भी पढ़ें – Video : भाजपा सांसद ने रामदेव के घी को बताया नकली, कही ये बड़ी बात…
हालत इतनी बिगड़ी कि परिजनों ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में एडमिट करवाया, लेकिन वहां पर हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने सभी को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है. कई लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक